Special Story

जगदलपुर शहर में लोगों को आज से मिलेगा ताजी सब्जियां और फलों की होम डिलीवरी

Bastar Basket in wheel

आज दिनांक 8 जनवरी दिन रविवार से जगदलपुर शहर में बस्तर बास्केट का शुभारंभ किया गया, बस्तर बास्केट के माध्यम से अब शहर में लोगों को ताजी सब्जियां और फ्रूट्स उनके घरों पर मिलेंगे, बस्तर बास्केट के संचालक ने बस्तर की आवाज से बातचीत के दौरान बताया कि अब ग्राहकों को सब्जी लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बस्तर बास्केट गाड़ी उनकी मनपसंद सब्जियां उनके घर पर पहुंचा कर देंगे वह भी मार्केट से कम दाम में, बस्तर बास्केट में सब्जियां रखने से देने के दौरान पूरी तरह हाइजीन मेंटेन किया जा रहा है और फार्म से ताजी सब्जियों और फलों का सप्लाई सीधे ग्राहक के घर तक किया जाएगा।

आप घर पर रहें सुरक्षित रहें आपके किचन का ख्याल हम रखेंगे – बस्तर बास्केट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *