बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कॉंग्रेस जे ,राज्य मुख्य निर्वाचन आयोग एवं राज्य सचिव आबकारी को सम्पूर्ण मामले की शिकायत कर, अवैध विक्रय में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही और प्लेसमेंट एजेंसियों को ब्लेक लिस्ट करने की रखेगी मांग-नवनीत चांद
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कॉंग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने एक वीडियो जारी कर, बस्तर जिला के जगदलपुर शहर में आबकारी विभाग के अधीन,निजी प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा संचालित शराब के दुकानों में आचार संहिता एवं विभागीय विक्रय नियमो को ताक में रख अवैध वसूली के रूप में निर्धारित विक्रय दर से अधिक दर पर विक्रय व जिले में कोचि या प्रथा को बढावा देने हेतु, निर्धारित मात्रा से अधिक बोतल का विक्रय करने का आरोप लगाते हुए विभाग के सचिव से तत्काल कार्यवाही की मांग रखी है। नवनीत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, बस्तर में अवैध शराब विक्रय में आबकारी विभागीय कार्यवाही की भारी कमी के चलते यह व्यापार बस्तर के गाव से लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में जोरों से बड़ रहा है।विभागीय संरक्षण में प्लेसमेंट एजेंसि विक्रय नुकसान को कम करने हेतु निर्धारित विक्रय मात्रा से अधिक मात्रा का विक्रय किया जा रहा है। विगत मार्च 2024 में आबकारी विभाग के छ ग कॉर्पोरेशन कम्पनियों द्वारा प्रत्येक शराब के ब्रांड के बोतलों का विक्रय दर निर्धारण हेतु एफ एल -10 , के ठेकेदारों से टेंडर के माध्यम से अनुबन्ध किया, तो वहीं राज्य के जोन में स्थित शराब दुकानों के संचालन हेतु ठेके के माध्यम से प्लेसमेंट एजेंसियों का निर्धारण एवं संचालन अनुबन्ध कर कार्य सौपा है। बस्तर में आबकारी विभागीय संचालन अनुबन्ध की शर्तों का निर्धारित एजेंसी द्वारा लगातार उलंघन करते हुए, नए एम आर पी दर से भी अधिक दरों में विक्रय करने, निर्धारित खरीदी मात्र से अधिक विक्रय कर बस्तर में अवैध शराब विक्रय के धंधे को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है।
अनुबन्ध की शर्तों का खुला उल्लंघन कर प्लेसमेंट एजेंसिया बस्तर के बेरोजगार युवको से दुकान में रोजगार के नाम से अवैध सुरक्षा निधि के रूप में हजारों रुपये वसूले जा रहे है। तो वहीं दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का निर्धारित ड्रेस कोट, आई कार्ड, राज्य श्रम विभागीय नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है।आचार संहिता एवं विभागीय अनुबन्ध की कई शर्तों के खुले उलंघन और बस्तर में ओवर रेट और निधारित विक्रय की सीमा से अधिक शराब बिक्री के मामले पर कार्यवाही की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कॉंग्रेस जे सोमवार को प्रशासन के माध्यम से राज्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की रखेगा मांग।