राजनीति से ऊपर उठकर बस्तर विकास का हित जनता जागरुकता के साथ उन्हें वोट दे जो प्रत्याशी श्रेष्ठ बस्तर हित विकास का काम करें-ओम प्रकाश रजक
बस्तर जिला पूरी मांगे वो पूरी ना हो विकास से दूरी …..ना हो दिल में खोट तो …लें वोट ….जैसे नारों के साथ बस्तर हित विकास के मुद्दों को लेकर वर्षों से सड़क की लड़ाई लड़ रही बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा अब वर्तमान चुनाव के समय लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र मे चाय पर चर्चा का कल से 14 अप्रेल तक आयोजन करने जा रही है।
जानकारी देते हुए मोर्चा के बकवन मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश रजक ने बताया कि ,मोर्चा फोर लेन सड़क ,शिक्षा पर्यटन, उद्योग ,रेलवे, स्वास्थ सुविधा के सिंचाई सुविधा के मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है अब जब लोकसभा चुनाव संपन्न होने जा रहा है पार्टी के साथ प्रतयाशी बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं ऐसे में हमारा स्पष्ट कहना है कि जो बस्तर हित बस्तर के ,श्रेष्ट विकास के लिए जनता से जुड़ी हमारी मांगों को पूरा करेगा उसी को ही हमारा वोट प्राप्त होगा ।
मोर्चा अपनी मांगों को लेकर अब सभी विधानसभा क्षेत्र में कल से जनता के साथ नुक्कड़ पर ,सडक पर चाय ठेले पर चर्चा करेगी और उन्हें मांगो से परिचित कराया जाएगा और बस्तर के विकास के लिए अपनी मांगों पर विश्वास हासिल किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश जनता को जागरुक करना है कि राजनीति से ऊपर उठकर ,पार्टी से ऊपर उठकर बस्तर विकास ही प्रत्याशियों का ध्येय होना चाहिए और उन्हीं वोट किया जाएगा जो मांगो को पूरा करेंगें।
श्री रजक ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र के मोर्चा पदाधिकारी जनता के साथ जागरुकता के अभियान पर काम करेंगे और बस्तर हित को सर्वोपरि बनाएंगे ।