Politics Social news Special Story

जीवन सुधारने का आधार, सत्संग

 

जगदलपुर / मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में दिनांक 25/08/2024 दिन रविवार को बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित शौंण्डिक भवन धरमपुरा में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में संत जी ने जीवन सुधारने और सही मार्ग पर लाने के लिए सत्संग को मूल आधार बताया। उन्होंने कहा कि जीवन के उद्देश्य की प्राप्ति में सत्संग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

संत जी ने बताया कि सत्संग का अर्थ है सत्य पर आधारित आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार। सच्चा सत्संग वही है जिसमें केवल सत्य बताया जाता है और किसी भी प्रकार की शंका नहीं रहती। यह ज्ञान केवल संत या सतगुरु ही दे सकते हैं। संत रामपाल जी महाराज जी ने पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब जी की वाणी का हवाला देते हुए कहा:

“सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार।
तो भी बराबर है नहीं, कहे कबीर विचार॥”

यह वाणी सत्संग के महत्व को दर्शाती है। इसका अर्थ है कि सत्संग के थोड़े समय का भी महत्व तपस्या के हजारों वर्षों से अधिक होता है। सत्संग का उद्देश्य परमेश्वर का यथार्थ ज्ञान प्रदान करना है। इस ज्ञान के द्वारा मनुष्य भक्ति कर सकता है और जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग से जाना कि सत्संग हमारे जीवन के लिए उतना ही आवश्यक है जितना कि शरीर के लिए भोजन। भोजन से हम शरीर की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, लेकिन आत्मा की संतुष्टि के लिए कुछ नहीं करते हैं। इसलिए आत्मा की संतुष्टि के लिए सत्संग में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है।

सत्संग में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जिला संयोजक गनपत सेठिया, दिनेश नाग, जयपाल सेठिया, और जगदीश दास, रामचंद्र नाग, बनवासी बघेल, पाकलू नाग, एवं अन्य साथियों ने इस अवसर पर कहा कि संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण करना है। और समाज मे फैली हुई हर प्रकार की बुराइयां जैसे चोरी-ठगी, बेईमानी, रिश्वतखोरी, छुआछूत, दहेज प्रथा, नशा मुक्त समाज की स्थापना करना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *