Education Latest update Politics Social news

बाल विज्ञान सम्मेलन में उत्कृष्ट योगदान लिए अब्दुल मोईन खान हुए सम्मानित।

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय करितगांव में कार्यरत गणित के व्याख्याता अब्दुल मोईन खान को विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन उनके उत्कृष्ट योगदान , शैक्षणिक एवं अन्य पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए शाला प्रबंधन के विज्ञान विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय 31 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन जिसका आयोजन शासकीय उच्च माध्यमिक शाला इरिकपाल जनपद बकावण्ड में किया गया था। विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक डॉ.सुनीता मौन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।

इस अवसर पर सेजस करितगांव की कक्षा 9वीं छात्रा कामिनी का चयन राज्य स्तर के लिए भी किया गया था। अब्दुल मोईन खान ने इस सम्मान के लिए शाला के प्राचार्य लुप्तेश्वर आचार्य जी विज्ञान विभाग प्रभारी रियाज़ अली जी एवं समस्त शाला प्रबंधन के समस्त शिक्षकों को इस सम्मान प्रदाय करने हेतु आभार व्यक्त किया। और आगे भी ऐसे ही शाला हित के लिए निरंतर कार्य करने को अग्रसर रहूंगा कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *