बकावंड । बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत मालगांव के जनपद पंचायत बकावण्ड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलमती माँता ग्राम मंदिर में परब कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है पिछले तीन दिवस से यह कार्यक्रम आयेाजित किया जा रहा है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासी एवं युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा फुलमती माँता मंदिर के सामने परब मंदिर कोठार के पास मलागांव के युवाओं ने आगंतुको को इस गर्मी के मौसम में ठंडा शरबत पिलाकर आर्शिवाद लिया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम के ही जनपद सदस्य भोलाराम, बजरंग दल के ग्रामीण अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कवि, ईश्वर सेठिया, मंगतु सेठिया एवं अन्य मालगांव के ग्रामीण शामिल हुए ।
बकावंड से न्यूज़ बस्तर की आवाज़ के लिए संवादाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट