Inspection Latest update Politics Social news

ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा में हितग्राहियों से राशन विक्रेता करता है अभद्र व्यवहार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बकावंड। शासकीय उचित मूल्य के दुकान विक्रेता द्वारा ग्रामीणों को घर में जाकर धमकी देने एवं अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आ रही। ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा के राशन विक्रेता द्वारा हमेशा राशन का दुकान बंद रहने व समय पर न खोलने से हितग्राही दुकान के चक्कर काट काट के परेशान हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा नियुक्त किया गया राशन विक्रेता को महिलाओं के साथ घर में जाकर धमकी देकर राशन को नहीं देने की बात कर के उनके खिलाफ डराने धमकाने की बात कर उन्हें जो तुम जिसके पास भी शिकायत करना है मुझे किसी से कोई डर नहीं है। आज के बाद राशन नहीं मिलेगा बोलकर धमका रहे हैं,जिस गांव के गरीब परिवार को शासन जीवन यापन करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार सहयोग दे रहे हैं लेकिनराशन संचालक के दादागिरी से ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा के हितग्राही परेशान हितग्राहियों का कहना है कि उनके ऊपर जांच कर कई महीने का राशन चावल हम तक नहीं मिला है जिससे राशन विक्रेता के मनमानी से परेशानियां के धमकियों के चलते नहीं दिया जाता।

फूड इंस्पेक्टर इस संबंध में फोन से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि दुकान पंचायत के अधीन में किया जा रहा है जिसके चलते वहां के हितग्राहियों को परेशानी तो थोड़ा सा सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस तरह के बात सामने आ रही है सरपंच ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा के राशन संचालक द्वारा गोल मोल जवाब दिया जा रहा है।

 

न्यूज़ बस्तर की आवाज के लिए बकावंड से संवादाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *