Education Social news

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड में आयोजित इंटर्नशिप प्रोग्राम

 

बकावंड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत आईटी और हेल्थ केयर ट्रेड संचालित किया जा रहे हैं इसी के तहत आईटी ट्रेड के 11वीं व 12वीं के छात्रों को 10 दिवस का इंटर्नशिप कार्यक्रम Aisect इंस्टिट्यूट बकावंड में कंप्यूटर तकनीकी में कराया गया 8 वर्षों से चालित आईटी ट्रेड के सभी छात्रों को नवीन तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराई गई वही समय-समय पर औद्योगिक व्यवसाय एवं पोस्ट ऑफिस बैंक का भ्रमण कराया गया शैक्षणिक गतिविधियां आईटी तथा कंप्यूटर आदि क्रियाकलाप छात्रों को कराया गया और आईटी ट्रेड के 11वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस दौरान प्राचार्य एच के देवांगन सर एवं व्याख्याता रामबती मौर्य एवं आईटी ट्रेड शिक्षिका निमिता साहू हेल्थकेयर ट्रेड शिक्षक अक्षय बंजारे आदि उपस्थित थे।

11वीं व 12वीं के छात्रों को 10 दिवस का इंटर्नशिप कार्यक्रम

 

न्यूज़ बस्तर की आवाज़ के लिए संवादाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *