जगदलपुर 12 जून 2024/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत बकावंड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से कार्यालय में संचालित कार्यों की जानकारी ली।
इसके उपरांत लखपति दीदी पहल अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर विस्तृत चर्चा कर सीईओ सर्वे ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में झारखंड राज्य से पहुंचे प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।