विद्युत विभाग में कार्यरत यंग स्टार क्लब बकावंड के खिलाड़ी कमलेश ठाकुर चयन राष्ट्रीय स्तर कैरम प्रतियोगिता के लिए हुआ। छ.ग स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा दुर्ग संभाग में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करने गई जगदलपुर की टीम ने बिलासपुर संभाग को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
जिसमे विद्युत विभाग जगदलपुर में कार्यरत बकावंड के यंग स्टार क्लब के खिलाड़ी कमलेश ठाकुर का चयन अखिल भारतीय विद्युत मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए हुआ है।और उनके साथ श्री सलीम खान, श्री मारिशस मार्लिन एवम श्री अनवर अली का भी चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है।