Special Story

क्वारंटीन सेंटर मे दो दिन से मृत गौ वंश को कुत्तों को खाते देख बजरंगी हुए आक्रोशित,गौ वंशों के प्रति असंवेदनशील की हो गयी अब हदे पार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर:लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंशो को रखने के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर परपा का तिरपाल अधिक वर्षा,आंधी से हवा में उड़कर फट गया था जिससे लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंशो को छत न होने के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे सुचना मिलने पर बजरंग दल गौ रक्षा विभाग ने जाकर छत का मरम्मत कार्य में श्रमदान किया ।

विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने बताया की बस्तर जिला परपा कांजी सह क़्वारेटाइन सेंटर मे बीते 2 दिन से 2 गौ वंश की मृत्यु हो चुकी है,शव को खा रहे है,प्रशासन के पास इतना समय नही की लगातार दिख रही समस्याओं का निदान व मृत गौ वंशों का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जा सके lबाड़े मे पड़ी हड्डिया बयां कर रही है की,गौ वंशों के साथ सरकार कितनी संवेदनशील है ।

बजरंग दल ने श्रमदान कर क्वारंटीन सेंटर के छत की मरम्मत

परपा कांजी हाउस के संचालक आदर्श तिवारी ने बताया नगर निगम जगदलपुर कांजी हाउस मे लाईटिंग,नये बोरवेल, टंकियों का निर्माण,छत निर्माण,लंपि ग्रस्त गौ वंशों के लिए दाना,और मृत गौ वंश का अविलंब सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर देंवे, साथ ही समय समय पर निरीक्षण भी करे ।

क्वारंटीन सेंटर मे दो दिन से मृत गौ वंश को कुत्तों को खाते देख बजरंगी हुए आक्रोशित

उपस्थित विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, नगर सह संयोजक भवानी चौहान, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली, अजय यादव,देव यादव थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *