Special Story

बजरंगदल बस्तर गौ रक्षा विभाग ने किया माँ गंगा महाआरती का आयोजन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर || मकर संक्रांति पर्व पर शहर के महादेव घाट पर गंगा आरती करके गंगा का गुणगान किया। जगदलपुर की जीवनदायिनी मां इंद्रावती (मंदाकिनी) के पावन तट पर महाआरती का आयोजन किया गयाl नगर गौ रक्षा प्रमुख योगेश ठाकुर, दीपक पनपालिया द्वारा गौ पूजन कर समाज को गौ सेवा गौ रक्षा के लिए उत्साहित कियाl घाट पर अर्चक पुरोहित पंडित पंकज मिश्रा,रुपेश त्रिपाठी,धर्मराज पानीगृही, रोहित आचार्य,पुरवेंदर ठाकुर,रोशन झा मंत्रोचार और विधि विधान से गंगा आरती का शुभारंभ किया। गंगा आरती में मुख्य रूप से अतिथि गौ सेवक दीपक पनपालिया हैप्पी कामधेनु गौशाला, सर्व आदिवासी समाज से राजाराम तोडेम,दशरथ कश्यप,विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, उपाध्यक्ष उमा गुप्ता उपस्थित थे..

गौ पूजन,माता को वस्त्राभूषण श्रृंगार,2100 दीपों से जगमगाया महादेव घाट, दिये से लिखा जय श्री राम उमड़े श्रद्धालुओं ने की आतिशबाजी


मुख्य आकर्षण माता को वस्त्राभूषण श्रृंगार समर्पित किया, भव्य शंखनाद, अनवरत २१०० दीप प्रज्वलित,दिये से लिखा जय श्री राम गौ पूजा,महिलाओ द्वारा हुए भजन,दीये व फूलों के साथ नदी पर प्रवाहित किया गया।देवी गंगा को यह प्रसाद पवित्र माना जाता है और इसका विशेष महत्व है। प्रचार प्रमुख रोहन कुमार ने कहा नदी का धार्मिक ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक महत्वता को देखते हुए हमें नदी का संरक्षण व उसमें हो रहे प्रदूषण को रोकने अविरल निर्मल बनाने जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका हैl तट पर शाम होते ही वातावरण भक्तिमय हो उठा मां गंगा को प्रणाम, कृतज्ञता प्रकट करते हुए ,शंखनाद की आवाज और मां गंगा के जयकारे,भव्य गंगा आरती का साक्षी बनने शहर से ग्रामीण क्षेत्र से पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिएl हनुमान चालिसा जय घोष प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ lकार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी ने सम्मिलित हुए श्रद्धालुओं और व्यवस्था में जुटे बजरंगदल नगर टीम, समस्त हिन्दू समाज का आभार प्रकट कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *