मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है एक्सेस- टू जस्टिस समर्पित संस्था नारायणपुर के टीम द्वारा
“एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन” समर्पित संस्था का मुख्य उद्देश्य है बाल श्रमिक, बाल विवाह एवं बाल शोषण के रोकथाम हेतु जागरूक करवानें से है। “विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस “विशेष अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत 30 जुलाई 2025 को एक्सेस टू जस्टिस समर्पित संस्था के कार्यकताओं, स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से बाल व्यापार, बाल श्रमिक को जड़ मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।