Latest update

विधानसभा निर्वाचन 2023 सेक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसरों की संयुक्त बैठक आयोजित

 

विधानसभा निर्वाचन 2023

सेक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसरों की संयुक्त बैठक आयोजित

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 01 अगस्त 2023 – निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-84 (अजजा) के मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त, 2023 को किया जावेगा। 02 अगस्त, 2023 को प्रारंभिक प्रकाशन किए गये निर्वाचक नामावली का जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर वाचन किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के सेक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसरों की संयुक्त बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार की समस्या एवं मूलभूत सुविधा संबंधी ली गई सर्वे रिपोर्ट की जानकारी ली। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को गंभीरता से करने की हिदायत दी। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत तीन जिले शामिल हैं, जिसमें 265 मतदान केन्द्र हैं। नारायणपुर में 127, कोण्डागांव में 56 और बस्तर में 82 मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा तीन नये मतदान केन्द्र सम्मिलित किये गये हैं। नारायणपुर जिले अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 87 नयानार, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 बागबेड़ा और कोण्डागांव जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 141 चेमा शामिल हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेेमसागर सिदार, अपर कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीनदयाल मण्डावी सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *