असम टीम क्वार्टर फाइनल में
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायनपुर/रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में चल रही स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के चतुर्थ चरण में ग्रुप-जी के 3 टीम का समान पॉइंट होने के स्थिति में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नियम अनुसार जब भी इस प्रकार का परिस्थिति उत्पन्न हो उस समय दोनों मैच को एक ही समय दो अलग जगह पर कराया जाता है जिससे कि किसी प्रकार का कोई पूर्व-निर्धारण न हो सके। इसी आशय से 15 मई का दोनों मैच सुबह 7.30 बजे आश्रम के दो अलग अलग मैदान में किया गया। जिसमें असम ने अरुणाचल प्रदेश को 1 – 0 से हराकर ग्रुप में टॉप किया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा को 3-2 से हराकर ग्रुप-जी मे द्वितीय स्थान पर रहा। इसी जीत के साथ असम टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।
असम टीम के ओर से एकमात्र गोल करने वाले प्लेयर गगमसर गयारी को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया और मध्यप्रदेश के मोहम्मद यासिर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
दिनांक 16 मई दिन गुरुवार को सुबह ग्रूप-एफ का दो मैच जिसमें से राजस्थान और मिजोरम के बीच पहला मैच 7.30 बजे खेला जाएगा और शाम को 4 बजे महाराष्ट्र और मेघालय के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।
आपको बता दें कि ग्रुप-एफ से टॉप करने वाले टीम के साथ ग्रूप-जी के टॉप में असम टीम का क्वार्टर फाइनल मैच 18 मई दिन शनिवार को सुबह 7.30 बजे खेला जाएगा।
अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल पहुंच चुके हैं जिसमें कर्नाटक, मणिपुर और दिल्ली शामिल है।