असम ने ओडिशा को 2-1 से शिकस्त दी
मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का द्वितीय चरण में सुबह 7.30 बजे ग्रुप-जी के मैच में असम ने ओडिशा को 2-1 से हरा दिया। ओडिशा टीम को प्रथम मैच में गोवा के साथ ड्रा खेलने के बाद लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। वही असम टीम पहले दोनों लीग मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में ओडिशा को हराने में सफल रही। खेल के प्रथम हाफ में ही असम ने दो गोल कर बढ़त हासिल कर लिया था। द्वितीय हाफ में ओडिशा ने पलटवार करते हुए एक गोल कर पाया। इस प्रकार 2-1 स्कोर से असम ने ओडिशा पर जीत हासिल किया।
इस दिन द्वितीय मैच निर्णायक मैच सिद्ध होगी जो कि साई और गोवा के बीच खेला जायेगा। साई टीम लगातार दो लीग मैच जीतकर टॉप पर बना हुआ है क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं, वही गोआ टीम प्रथम लीग में ओडिशा के साथ ड्रा खेलने के बाद दूसरे मुकाबले में असम को हरा दिया। अब इस मुकाबले में अगर साई टीम जीत जाए या ड्रा भी कर ले तो फिर साई टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लेंगे और दूसरी ओर गोवा अगर साई को हरा देते हैं तो फिर गोवा टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे।
23 अप्रैल, 2025, बुधवार को निम्नलिखित दो मुकाबले खेले जाएंगे-
सुबह 7.30 बजे – पश्चिम बंगाल विरुद्ध मध्यप्रदेश
शाम 4.15 बजे – नागालैंड विरुद्ध हरियाणा