रिपोर्ट–जगदलपुर से लगा हुआ ग्रामपंचायत कोरपाल की रहने वाली एक बृद्ध महिला जिसके आगे पीछे कोई नहीं है यैसे बुजुर्ग महिला को 5 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर आवंटित हुआ था जिसे तत्कालीन सहायक सचिव को बनबाने का जिम्मेदारी थी लेकिन आधा अधूरा बनाकर अनपढ़ महिला से अंगूठा लगाकर पूरा पैसा निकालकर घर को अधूरा ही छोड़ गया ,महिला का सीधा आरोप है कि उन्हें घर से सरपंच लखमू राम और सहायक सचिव ने अपनी गाड़ी में बैठाकर बैंक में दोनों ले गए औऱ अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल कर दोनों रख लिया इस मामले पर जब हमने उनसे जानने की कोशिश की तो दोनों ने अपना पल्ला झाड़ लिया
इसलिए हमने सीईओ जगदलपुर श्री अमित भाटिया जी को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही करने एवं दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।