विकासखण्ड स्तरीय रंगोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नारायणपुर, 21 फरवरी 2025 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशनुसार रंगोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित विभिन्न शिक्षण प्रविधियों के उपयोग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी 2025 को विकासखण्ड स्तरीय रंगोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के सभा कक्ष में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एन. गोटा एवं खंड स्त्रोत समन्वयक उमेश रावत के निर्देशन मे किया गया।
जिसमें केन्द्रीयकृत टीम से चयनित 30 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें निर्णायक के रूप में प्राचार्य बकुलवाही महेंद्र कश्यप प्रभारी, व्याख्याता सेजेस राजेश प्रसाद, व्याख्याता शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रिखीराम मरकाम, व्याख्याता करलखा लक्ष्मी द्विवेदी, व्याख्याता संकुल समन्वयक पुष्पा सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सोनारू गोटा व्याख्याता सेजेस, कविता हिरवानी एपीसी (बालिका शिक्षा) संकुल समन्वयक पी.आर. चनाप, संबंधित स्कूलों से आए शिक्षक साथियों ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे चोवा राम राणा, संतोष सार्थी एवं मीडिया प्रभारी के रूप में चंद्रकांत पिस्दा ने सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता विभिन्न संकुल से आये हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। सभी शिक्षकों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य एवं अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया साथी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।