जिले में बनेंगे शत् प्रतिशत आयुष्मान एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड
नारायणपुर, 18 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले में 19 मार्च से जिले में आयुष्मान एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड से वंचित हितग्राहियों का शत् प्रतिशत पंजीयन करने की अपील की गई है। इस योजना के अंतर्गत अन्त्योदय प्राथमिकता एवं गरीबी रेखा में आने वाले समस्त हितग्राहीयों को राशि 5 लाख रूपय तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है एवं एपील और सामान्य परिवारों को राशि 50 हजार रुपय तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” का शुभारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का एक नया अवसर मिलेगा, जिसके तहत उन्हें अतिरिक्त राशि 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी जो कि आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त राशि 5 लाख रुपये तक की मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना होगा। इससे वे सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में राशि 5 लाख रुपये के निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभउठा सकेंगे। कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई जी ने जिले के जनता से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड नहीं बनवाया है ऐसे छुटे हुए हितग्राही अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे। छुटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का कार्य जिले के नजदिकी अस्पताल, उचित मूल्य दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों में किया जा रहा है तथा इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिले के आरएचओ, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जाएगा।