Special Story

नवोदय विद्यालय में कला कार्यशाला का हुआ आरंभ

नवोदय विद्यालय में कला कार्यशाला का हुआ आरंभ

नारायणपुर, 02 सितम्बर 2024 // पीएम श्री जवाहरनवोदय विद्यालय नारायणपुर में 01 सितम्बर 2024 से आर्ट इन एजुकेशन के अंतर्गत एक माह तक चलने वाली युवा गायनदृवादन की कार्यशाला का आरंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के सहायक आचार्य (गायन विभाग) और कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ दिवाकर कश्यप, विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य (स्वर विभाग) डॉ. जगदेव नेताम, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अनुपम शुक्ल के साथ ही अतिथि व्याख्याता (गायन विभाग) खैरागढ़ श्री शुभम ठाकुर, कार्यशाला के सह दृसमन्वक श्री लक्ष्मीकांत साहू एवं श्री किशन गबेल की महनीय उपस्थिति रही। कला दृसंगीत की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा पूजन एवं दीप प्रज्जवल के पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने स्वागत संबोधन में श्री शुक्ल ने गीत संगीत की जीवन में महत्ता और एक सरस समाज के निर्माण में उसके योगदान की चर्चा की।

मुख्य समन्वयक डॉ. कश्यप जो कि बनारस घराने से ताल्लुक रखते हैं और आकाशवाणी के ग्रेड ए कलाकार हैं, उनके द्वारा युवा गायन और वादन की बारीकियों की संक्षिप्त चर्चा के साथ ही प्रत्यक्ष गायन करके उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात डॉ. नेताम के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत की प्रस्तुति पर श्रोतागण स्वयं ही ताली बजा का उनका साथ देने पर विवश हो गए। इस कार्यशाला के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय के चयनित 12 विद्यार्थियों का गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे कि आगामी नवंबर माह में होने वाली क्षेत्रीय संगीत प्रतिस्पर्धा में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर सकें। विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री पूनम दास वैष्णव के सफल संचालन की प्रशंसा स्वयं आचार्यदृद्वय के द्वारा की गई। विद्यालय के सभी शिक्षकों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति ने कार्यशाला के उद्देश्य को गरिमामय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *