न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ कांकेर, दिनांक 12 जनवरी 2024 को 11 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कांकेर के दूर दराज गांवो के स्थानिय आदिवासी 05 छात्रायें (युवतियां) व 05 छात्रों (युवक) को 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक चलने वाले 15 आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम 2023-24 के तहत 11 वाहिनी, 162 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल एंव नेहरू युवा संगठन के सहयोग से गुरुग्राम, हरियाणा एंव दिल्ली के भ्रमण पर भेजा गया था। इस भ्रमण के दौरान स्थानिय छात्रों को पूरे देश से आये हुये छात्रों के साथ मेल मिलाप, वार्तालाप व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आदान प्रदान करने का मौका मिला। इस दौरान दिनांक 18.01.2024 को स्थानिय छात्रों को नये व पुराने संसद भवन का दौरा कराया गया, इस दौरान छात्रों को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के द्वारा संबोधित किया गया। दिनांक 19.01.2024 को सभी युवाओं द्वारा होण्डा कंपनी में भ्रमण कराया गया। आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को सभी छात्रों का वापस आगमन हुआ इस दौरान श्री त्रिवेणी शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेण्ट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं से भ्रमण के उपरान्त के उनके अनुभव के बारे में पूछा जिसका छात्रों ने बहुत ही खुशी और उल्लास जाहिर किया एवं सीमा सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया एवं बताया कि वो लोग कभी भी इस प्रकार के कार्याकम व भम्रण में शामिल नहीं हुये है। उन्हे, विभिन्न गणमान्य लोगो से मिलने का मौका मिला एवं देश के अन्य भाग से आये छात्रों से मिलाप हुआ एवं उनकी सस्कृति को जानने का सौभागय प्राप्त हुआ। बीते दो सप्ताह उनके लिए स्वपन रूप व अविश्वासनीय के साथ उत्तर दिया की वे कभी अपने घरों से बाहर नहीं गये थे और उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से पहली बार रेलगाडी व मेट्रो में बैठने का मौका मिला एंव गुरूग्राम और दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बहुत आभारी हैं। कंमाडेण्ट महोदय ने बताया है कि इस तरह के प्रोग्राम सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रत्येक वर्ष चलाये जाते हैं जिनका लाभ आगे भी क्षेत्र के युवाओं को मिलता रहेगा। आने वाले दिनों में भी युवाओं को महत्तवपूर्ण स्थानों पर भ्रमण कराया जायेगा।