Latest update

आरफा वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वाधीन में निःशुल्क स्वास्थ शिविर

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ आज दिनाक 4/12/2023 को क्राइस्ट महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन आरफा वेल्फेयर फाउंडेशन व एम्स फाउन्डेशन द्वारा किया गया ।
जिसमें जनरल चेकअप, ब्लडप्रेशर लेवल, डाइबेटीज चेकअप व खून जांच की सेवा दी गई। 201 लोगो ने इस शिविर में भाग लिया। साथ ही उज्जवला ब्लड बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का आयेजन किया गया, जिसमें क्राइस्ट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ फादर सेजू ने सर्व प्रथम रक्त दान किया उनसे प्रभावित हो कर 28 छात्र छात्राओं ने रक्त दान किया, जिसमे हमारे साथ सीनियर मेडीकल ऑफीसर MBBS, सौरभ मोतीवाला वर्ल्ड बैंक कंसल्टेंट, दीपक बर्मन जी उजवल्ला ब्लड बैंक, महाफुजा हुसैन आरफा वेल्फेयर फाउंडेशन, हिमांशु राव एम्स फाउन्डेशन, प्रिंसिपल क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर डॉ फॉदर थॉमस पी. जे,
एच.ओ.डी, एम.एस. डब्ल्यू मनीषा देवांगन और सभी वॉलंटियर के सहयोग से शिविर को सफल बनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *