आरफा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत आज शहर के संजय मार्केट चौक और ट्रैफिक पर संस्था की निदेशक महफूजा हुसैन क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर के सोशल वर्क की एच्.ओ.डि सुश्री मनिषा देवांगन और पी.जी फाइनल वर्ष के छात्रों ने इस जागरुकता अभियान में अपनी भागीदारी दी.
इसका उद्देश्य लोगों के कैंसर इलाज के प्रति जागरूक करना और जिला अस्पताल( महारानी अस्पताल) में इसकी शुरुआती जाँच से लेकर इलाज की सुविधा के बारे में बताया.
आरफा वेलफेयर फाउंडेशन पिछले तीन सालों से कैंसर मरीजों खासकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों के ईलाज में मदद में जरूरी सुविधा मुहैया कराने में तत्पर है।
यह जागरुकता अभियान 10 फरवरी तक जिले के विभिन्न विकासखंडो में होगा.
अभियान में शामिल सदस्य _ पीरामल स्वास्थ से रवि कुमार जी,वोलेंटियर हर्षीता दास, प्रियांशी, अवधेश्वरी सिन्हा,प्रतिभा तेता, साधना सलाम, युवराज देवांगन अपनी भागीदारी दी।