Social news Special Story

बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार ?, – राहुल कुमार पाण्डेय, बोतल के ऊपर भी लिखा हुआ है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है!

बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार ? – राहुल कुमार पाण्डेय

बोतल के ऊपर भी लिखा हुआ है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है!

जगदलपुर | स्वामी आत्मानन्द स्कूल, गणित के व्याख्याता राहुल कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगो से स्ट्रिंग एनर्जी ड्रिंक न पीने के अपील की और कहा कि अभी गर्मी के इस मौसम में शहर व गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों पर बिक रहा स्ट्रिंग कोई एनर्जी ड्रिंक नही है बल्कि कैफीन नाम का खतरनाक नशा है। जिसे गर्मी के इस मौसम में लगभग सभी वर्ग के लोग गर्मी से राहत पाने और एनर्जी ड्रिंक समझकर धड़ल्ले से सेवन कर रहे है। खासकर आजकल अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। मात्र 20 रुपए में मिलने वाली इस ड्रिंक में केफिन नाम का नशा मिलाया जाता है, जो बोतल के ऊपर लिखा भी रहता है। बोतल के ऊपर लिखा हुआ रहता है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है, जिसको आप स्वयं देख व पढ़ भी सकते है ।

 

लेकिन इसके बाद भी ज्यादातर बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है, जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कैफीने ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है। जब बच्चों को इसकी लत लग जाती है, तो माता-पिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नशा घर परिवार बर्बाद करने और अपराध की तरफ ले जाने का एक बड़ा कारण है। अब तय आपको करना है, अभी जागना है या बाद में साथ ही उन्होंने दुकानदारों से भी विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि आप बच्चों को स्टिंग ना दें। दो या चार रुपए कमाने के लिए किसी का भविष्य बर्बाद न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *