Politics

मंजूरी ली गयी “सोलर स्ट्रीट लाइट” की,खरीदी गयी “स्ट्रीट लाइट”, भाजपा राज में हर विभाग में भ्रष्टाचार – नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

मंजूरी ली गयी “सोलर स्ट्रीट लाइट” की,खरीदी गयी “स्ट्रीट लाइट”, भाजपा राज में हर विभाग में भ्रष्टाचार – नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर,सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में 30 करोड़ का गोलमाल- मानसिंह नेताम विधानसभा अध्यक्ष नारायणपुर

नारायणपुर, 16 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा है कि भाजपा राज में छत्तीसगढ़ के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है हर विभाग के बड़े अधिकारी और मंत्री आंख बंद कर बैठे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि किस तरह क्रेडा की मंजूरी लिए बगैर ही दो साल में 30 करोड़ की स्ट्रीट लाइट की खरीदी की गयी,इसमें गंभीर बात ये है कि फाइलों मंजूरी सोलर स्ट्रीट लाइट की ली गयी जबकि खरीदी स्ट्रीट लाइट की गयी। फर्जीवाड़ा इतना बड़ा कि जिलों के ग्राम पंचायतों ने अपनी मर्जी से जिस कंपनी से जो चाहा खरीद लिया। बिना जांच के कंपनी को भुगतान भी हो गया। मामला पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार का है। 30 करोड़ से ज्यादा की खरीदी बिना किसी दस्तावेजों और परीक्षण के कर ली गई। जांच करने वाली समिति का दावा है कि अधिकतर खरीदी कागजों में की गई।

नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि 2020- 21 और 2021-22 में बस्तर, नारायणपुर ,जगदलपुर, कोंडागांव और कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण पंचायत और जिला पंचायत में पदस्थ अफसरों के बयान तक नहीं लिए गए, पूरे मामले में बड़े अफसरों को भी बचाने की कोशिश की जा रही है। 2020 से 2022 तक सुकमा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, कोंडागांव और कांकेर में सौर स्ट्रीट लाइट (स्टैंड अलोन सोलर स्ट्रीट लाइट) की खरीदी करने की योजना बनी तय किया गया कि इसका पूरा काम छत्तीसगढ़ क्रेडा से कराया जाएगा,लेकिन अफसरों ने इसमें गोलमाल किया। बस्तर जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 311 गांवों में 172 में 484 स्ट्रीट लाइटें लगानी थी। इस काम के लिए तत्कालीन सरकार ने तकनीकी स्वीकृति में कार्य का नाम “सोलर स्ट्रीट लाइट” लिखा लेकिन बाद में जब यह फाइल आगे बढ़ी तो इसी काम को प्रशासनिक स्वीकृति में कार्य का नाम “स्ट्रीट लाइट” लिख दिया।यानी जो काम क्रेडा दफ्तर से होना था, वो अब कहीं से भी कराने की आजादी मिल गई।

मानसिंह नेताम ने कहा कि इसके बाद बस्तर के हर जिले में इसी तरह से फर्जीवाड़ा किया गया। सुकमा में भी 33 ग्राम पंचायतों में सौर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 96.13 लाख मिले। लेकिन खरीदी ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्ट्रीट लाइट की कर ली गई। 17.23 करोड़ की हल्की मशीनरी, नलकूप गेट जगदलपुर में,1.81 करोड़ की मशीनरी और पंप सुकमा में, 2.96 करोड़ की ट्यूबवेल, पाइप मशीनरी जांजगीर में, 8 करोड़ की लाइट मशीनरी, ट्यूबवेल कोंडागांव में,14.4 लाख की सोलर लाइट कांकेर में खरीदी की गयी। मामले में सिर्फ 3 लोगों पर fir हुई है और बड़े अफसरों को जांच में छोड़ दिया गया है।

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है है कि मामला बड़ा है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी बड़े अधिकारी और कमीशन लेने वाले नेताओं का नाम उजागर हो सके।

मीडिया
आम आदमी पार्टी नारायणपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *