न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर, 31 मई 2023 – रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित (एनसीवीटी) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर में सत्र अगस्त 2023 हेतु विद्युतकार, मानचित्रकार, टेक्टर मेकैनिक, फिटर, टर्नर, डीजल मेकैनिक, कोपा, वेल्डर, मेसन, वायरमेन आदि व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु अभ्यर्थी से 1 जून से 15 जुलाई 2023 रात्रि 12 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्था में डाक, ई-मेल या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक आवेदन का प्रारूप कार्यालय रामकृश्ण मिशन आश्रम नारायणपुर या संस्था के वेबसाईट www.rkmitinpr.org से प्राप्त कर सकते है।
प्रवेश हेतु आवेदक के पास 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रवेश हेतु अबूझमाड़ के आवेदकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक व्यवसाय हेतु अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ईमेल अथवा डाक से प्राप्त अपूर्ण और अस्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उक्त संस्था में समय-समय पर रोजगार हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संस्था के वेबसाईट www.rkmitinpr.org या कार्यालय रामकृश्ण मिशन आश्रम मे उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07781-252360 से संपर्क कर सकते हैं।