
न्यूज़ बस्तर की आवाज़,18 दिसंबर 2023/ श्रीमती शिवबती निषाद,अपने रामेश्वर निषाद भैया (निवासी – कोटवारपारा, बेनूर) की बहन है, जगदलपुर के पास कोरेंगा में विवाह होकर गई है तथा दो छोटे छोटे बच्चे (8 साल तथा 11 माह के) हैं । मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लगभग 2 माह से कोटवारपारा, बेनूर में लाकर उपचार करवाया जा रहा था । स्वास्थ्य में कुछ सुधार जैसा लगने पर दिनांक: 16 दिसम्बर 2023, शनिवार को लगभग 02.00 बजे बेनूर बाजार घूमने गई, सायं लगभग 05.00 बजे तक बेनूर बाजार में अपने भाई के पास रही, सायं 06.00 बजे बेनूर बाजार से निकल गई , उसके बाद से अभी तक उसका पता नहीं चल पा रहा है, घर वाले बहुत व्याकुल हैं। बहन की ऊंचाई लगभग 5 फीट है तथा हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है । जिन्हें भी इस बहन की जानकारी मिले, कृपया 9407661984 (रामेश्वर निषाद) को सूचित करिएगा। इस मैसेज को सोशल मीडिया ग्रुप में फारवर्ड करिएगा, जिससे इस बहन की वापसी में सहयोग हो सके।
