न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,27 दिसंबर 2023/ बस्तर जिले का एक बड़ा साइबर क्राइम का मामला सामने आया है जहाँ बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. की फ़र्ज़ी फेसबुक एकाउंट बना कर कोई उनके पहचान के लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है।

जिसकी जानकारी बस्तर कलेक्टर ने स्वयं अपने फेसबुक पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि “मेरे नाम पर एक फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई गई है और नकली मित्र अनुरोध भेजे जा रहे हैं, कृपया स्वीकार न करें और यदि कोई दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां देखी जाती हैं तो तुरंत रिपोर्ट करें।”