न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,23 दिसंबर 2023/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय करितगांव में दो दिवसीय शाला स्तरीय स्पोर्ट्स डे मिट का आयोजन किया गया । जिसके शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत करित गांव के सरपंच श्री गुणेश्वर कश्यप प्राथमिक शाला प्राचार्य श्री बस पाणिग्रही शाला प्राचार्य लुप्तेश्वर आचार्य एवं एवं शाला प्रबंधन के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे ।जिनकी उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित कर इस खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस वार्षिक खेलोत्सव का मंच संचालन अब्दुल मोइन खान के द्वारा संपादित किया गया।
इस वार्षिक खेल उत्सव में 1लीं से 12वीं तक तक के 250 बच्चों को को चार ग्रुप में ब्लू ग्रीन येलो और रेड में बांटा गया है। मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। हर खेल प्रतियोगिता मैं भाग लिया जिसमें 100 मी 200 मी की दौड़ , स्पून एंड मार्बल रेस , रिले रेस ,मेंढक दौड़ सूई धागा रेस इत्यादि इवेंट्स शामिल रहे। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रेस में मानस आचार्य वैभव कश्यप मुस्कान थाबीर और देवराज ने बाजी मारी।