न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर:-20 सितंबर 2023/ मछली पालन, डेयरी एवं पशुपालन मंत्रालय के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग जिला नारायणपुर ए वं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम करलखा में पशु प्रजनन शिविर सह जागरूकता कार्यशाला सह पशु मेला का आयोजन विगत 16 सितंबर को किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम, अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर ने जिले के प्रगतिशील पशुपालकों की सराहना करते हुए कहा कि करलखा के किसान जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री गंगा शोरी सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत नारायणपुर ने किसानों से अपील करते हुए कहा हमें अब सालभर में दो से तीन फसल लेने की आवश्यकता है, जिसके लिए हमें अपने पशुओं को खुले में छोड़ना रोकना होगा। इसके पूर्व प्रातः काल से पशु प्रजनन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक डॉ प्रवीण रात्रे, पशुधन विकास विभाग जिला बस्तर के विशेषज्ञ डॉ के के देव एवं डॉ मुकेश शर्मा ने 110 दुधारू पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार एवं औषधि वितरण कर पशुपालकों को पशु प्रजनन संबंधी परामर्श दिया। पशुपालकों को जागरूक करने पशुमेला का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में करलखा के सरपंच श्री अधारी राम सलाम सहित पशुधन विकास विभाग के डॉ दीपेश रावटे, डॉ रेशमा ध्रुव, डॉ संध्या कश्यप, डॉ निशा रावत, श्री प्रहलाद राय, श्री माखनलाल पात्र, श्री दुष्यंत ठाकुर, श्री कमल किशोर दास सहित अन्य ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।