जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को शतप्रतिशत साक्षर करने हेतु लिया गया शपथ
नारायणपुर, 01 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संबंध में बैठक लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसा अनुसार जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को शतप्रतिशत साक्षर करने हेतु चर्चा किया गया। कलेक्टर ममगाईं ने असाक्षरों का सर्वे तथा पंजीयन करने, प्रशिक्षण पश्चात उल्लास साक्षरता केन्द्रों के संचालन, मानिटरिंग व्यवस्था अंतर्गत विभागीय समन्वय से प्रचार-प्रसार एवं वर्तावरण निर्माण, स्मार्ट क्लास व्यवस्था, 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं द्वारा अध्यापन कराने पर 10 अंक बोनस अंक प्रावधान सहित अगामी एफएलएनएटी परीक्षा में सभी साक्षरों को सम्मिलित कराने हेतु कार्ययोजना अनुसार क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक में जिला, विकासखण्ड एवं नगरीय साक्षरता समिति के पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने उल्लास शपथ लिया।