रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल जेलवाड़ी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
नारायणपुर, 29 अप्रैल 2025 देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। 53वीं एवं 45वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस बल द्वारा सामरिक मुख्यालय, जेलवाड़ी कैम्प परिसर में जिला चिकित्सालय नारायणपुर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व 53वीं वाहिनी के सेनानी श्री संजय सिंह एवं 45वीं वाहिनी के सेनानी श्री राजीव गुप्ता ने किया। शिविर में दोनों वाहिनियों के कुल 15 अधिकारियों व जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाई।
अपने संबोधन में श्री संजय कुमार, सेनानी 53वीं वाहिनी ने कहा कि रक्तदान वह कार्य है जिससे न केवल किसी को जीवनदान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को भी आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे शरीर में निरंतर नया रक्त बनता रहता है, अतः समय-समय पर रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
शिविर के सफल आयोजन में जिला चिकित्सालय नारायणपुर की टीम से डॉ. सुधांशु गुप्ता (पैथोलॉजिस्ट) एवं डॉ. राहुल कुमार, सी.एम.ओ. सहित प्ज्ठच् की चिकित्सा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सेनानी श्री संजय कुमार ने सभी रक्तदाता जवानों, चिकित्सा टीम एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।