Crime कार्यवाही नक्सलवाद

जिला नारायणपुर में एक सक्रिय माओवादी गिरफ्तार,गिरफ्तार माओवादी आमदई एरिया कमेटी अन्तर्गत बेचा जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर था सक्रिय

🛑जिला नारायणपुर में एक सक्रिय माओवादी गिरफ्तार।
🛑गिरफ्तार माओवादी आमदई एरिया कमेटी अन्तर्गत बेचा जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर था सक्रिय।
🛑गिरफ्तार माओवादी 23 वर्षाें से माओवादी संगठन में रहा है कार्यरत।
🛑पुलिस अधीक्षक नारायणपुर/दन्तेवाड़ा द्वारा (10-10 हजार) कुल 20 हजार गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया था ईनाम।
🛑गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध जिले के थाना अन्तर्गत हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आईईडी ब्लास्ट सहित जिला नारायणपुर में कुल 16 तथा जिला दंतेवाडा में 01 प्रकरण था दर्ज।

🛑नाम आरोपी 
1. ♦️दसरू कोर्राम पिता पटको कोर्राम उम्र 50 वर्ष निवासी पुसवाल थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर छ.ग.।

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में सुरक्षा बल पर जानलेवा हमला, आईईडी विस्फोट, मार्ग अवरूद्व एवं अन्य नक्सल घटनाओं में शामिल एक माओवादी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि नक्सल विरोधी अभियान अन्तर्गत जिला नारायणपुर की क्त्ळ तथा प्ज्ठच् के संयुक्त टीम के द्वारा एक संदेही को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम दसरू निवासी पुसवाल जिला नारायणपुर छ.ग. होना बताया और अपने आप को बेचा जनताना सरकार का अध्यक्ष होना बताया। उसके द्वारा वर्ष 2002 से वर्ष 2023 तक नक्सली संगठन में रहकर काम करना एवं विभिन्न सुरक्षा बल पर जानलेवा हमला, आईईडी विस्फोट, मार्ग अवरूद्व एवं अन्य नक्सल घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया गया है। उक्त घटनाओं पर थाना छोटेडोंगर एवं ओरछा में माओवादी के विरूद्व कुल 16 अपराध पंजीबद्व किया गया था। आरोपी दसरू कोर्राम को थाना छोटेडोंगर एवं ओरछा के उक्त आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

🛑आपराधिक प्रकरण (थाना ओरछा)-

1.♦️ दिनांक 29.07.2018 को ग्राम इरपानार में सुरक्षा बल को जान से मारकर हथियार लूटने के नीयत से पुलिस बल पर हमला करना।
2.♦️ दिनांक 08.11.2019 ग्राम आदेरबेदा में सुरक्षा बल को जान से मारकर हथियार लूटने के नीयत से पुलिस बल पर हमला करना।

🛑आपराधिक प्रकरण (थाना छोटेडोंगर)-

01.♦️ दिनांक 20.12.2015 को ग्राम बेचा में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
02.♦️ दिनांक 20.02.2016 को ग्राम होड़नार-मढ़ोनार के मध्य जंगल में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
03.♦️ दिनांक 17.03.2016 को ग्राम हितुलवाड़ में टंकेश्वर कुमेटी की हत्या की घटना में शामिल रहना।
04.♦️ दिनांक 29.04.2016 को ग्राम बेचा में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
05.♦️ दिनांक 13.06.2016 को ग्राम किलम के जंगल में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
06.♦️ दिनांक 24.08.2016 को ग्राम किलम में दशमू बघेल की हत्या की घटना में शामिल रहना।
07. ♦️दिनांक 02.09.2016 को ग्राम किलम में मारपीट, लूटपाट की घटना में शामिल रहना।
08.♦️ दिनांक 15.10.2016 को ग्राम कावानार-हितुवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
09.♦️ दिनांक 25.10.2016 को ग्राम किलम-बेचा के मध्य जंगल में सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
10.♦️ दिनांक 26.10.2016 को ग्राम किलम नाला के पास सुरक्षा बल पर फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
11.♦️ दिनांक 11.03.2018 को ग्राम बेचा मंगतू राम कुमेटी के साथ मारपीट, लूटपाट की घटना में शामिल रहना।
12. ♦️दिनांक 24.03.2015 को ग्राम कडेमेटा बेचा मोड़ में सुरक्षा बलों पर आईईडी ब्लास्ट/फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
13. ♦️दिनांक 07.04.2023 को डोंगर हील्स कैंम्प के पास बाहकेर में सुरक्षा बलों पर आईईडी ब्लास्ट/फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।
14. ♦️दिनांक 09.04.2023 को डोंगर हील्स कैंम्प के पास बाहकेर में सुरक्षा बलों पर आईईडी ब्लास्ट /फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल रहना।

आपराधिक प्रकरण जिला दंतेवाडा में दर्ज प्रकरण – थाना बारसूर
01. ♦️दिनांक 26.07.2020 को पल्ली-बारसूर मुख्य मार्ग के मंगनार चौक पर आईईडी लगाने की घटना में शामिल रहना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *