छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन
1)छत्तीसगढ़ के रायपुर में दूरसंचार निदेशक कार्यालय 1974 में बनाए गए थे,
2) 2011 के अनुसार एक्सचेंजों की कुल संख्या 715 थी,
जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में 30.7% परिवारों को टेलीफोन व मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है।
3) भारत सरकार के TERM के अनुसार राज्य में मार्च 2014 की स्थिति में 140.35 लाख मोबाइल उपभोक्ता है।
रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में आई. एस. डी. सुविधाओं के तहत आवाज, डाटा एवं चित्र एक साथ टेलीफोन लाइन पर संभव है।
4) राजधानी रायपुर में इंटेलिजेंट नेटवर्क की सुविधा है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, राजनदागांव,, कोरबा, रायगढ़ जिलों में मोबाइल फोन सेवा उपलब्ध है।
5) छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन की शुरुआत 1970 में रायपुर जिले से हुई।
6) छत्तीसगढ़ में 10 टीवी ट्रांसमीटर है।
7) उच्च शक्ति ट्रांसमीटर (HTP) केंद्र रायपुर जगदलपुर एवं अंबिकापुर में स्थित है।
8) छत्तीसगढ़ में प्रथम रंगीन टेलीविजन की शुरुआत 1982 में हुई !
9) दूरदर्शन के कार्यक्रम निर्माण केंद्र छत्तीसगढ़ में सिर्फ रायपुर (1994) है।
छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी
1) छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी के 5 केंद्र है- रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायगढ़, बिलासपुर।
2) राज्य का प्रथम आकाशवाणी केंद्र रायपुर में 2 अक्टूबर 1963 को स्थापित किया गया। इसकी क्षमता एम डब्ल्यू 1000 के डब्ल्यू एम डब्ल्यू है।
2) अंबिकापुर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 20 दिसंबर, 1976 को की गई,। इसकी क्षमता एम डब्ल्यू, डब्लू बीस डब्लू है।
3) रायपुर में आकाशवाणी का स्थायी स्टूडियो सिविल लाइन से दिसंबर 1976 में स्थापित हुआ,
रायपुर केंद्र का प्रसारण क्षेत्र लगभग 150 किलोमीटर है।
4) छत्तीसगढ़ का नवीन आकाशवाणी केंद्र सराईपाली में प्रस्तावित है।
5) 1991-92 राज्य में FM सेवा शुरू हुआ है, जिसका आकाशवाणी केंद्र रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ में है।
6) राज्य में प्रथम आकाशवाणी केंद्र 2 अक्टूबर 1963 को रायपुर में शुरू किया गया इसकी क्षमता M W 1000 K W M W है।
7) अंबिकापुर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 20 दिसंबर 1976 को की गई इसकी क्षमता MW 20 K W है।
8) जगदलपुर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 22 जनवरी 1977 में हुई इसकी क्षमता MW 20 K W है।
9) रायपुर में आकाशवाणी का स्थाई स्टूडियो सिविल लाइन में दिसंबर 1976 से स्थापित हुआ।
10) रायपुर केंद्र प्रसारण क्षेत्र लगभग 150 वर्ग किलोमीटर है।
11) छत्तीसगढ़ का नवीन आकाशवाणी केंद्र सरायपाली में प्रस्तावित है।