Education Employment

जगदलपुर में जोरों-शोरों से चल रही है ‘अग्निवीर’ की निःशुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी…

जगदलपुर (बस्तर की आवाज़) सेना की नई भर्ती योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में थल सेना में भर्ती की प्रथम चरण की परीक्षा, 1 से 13 दिसंबर के बीच दुर्ग में हुई थी, जिसमें बस्तर के करीब 13 बच्चों ने शारीरिक एवं चिकित्सक परीक्षा पास कर ली है और अब उन बच्चों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को रायपुर में होनी है। कमांडर संदीप मुरारका जी ने बताया कि जिन बच्चों को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र मिल गया है उनको कमांडर संदीप सर और उनकी टीम के द्वारा निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है लाल बाग में। इसी क्रम में इन बच्चों को निशुल्क किराए के एक मकान में रखा गया है और वहां पर कमांडर संदीप मुरारका, डिप्टी कमांडेंट भरत कुमार, हवलदार नेगी, सूबेदार डी के हीरा, विनीत अग्रवाल और कुछ अन्य साथी निः शुल्क तैयारी करवाते हैं। उन्होंने बताया कि और भी किसी बच्चे को अगर अग्निवीर की लिखित परीक्षा की तैयारी करनी है, (चाहे वो किसी भी जिले के हो) तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं । उनकी पूरी तैयारी और रहना, खाना-पीना सब निः शुल्क होगा…

Exclusive – Bastar ki awaz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *