Politics

76% आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग की बैठक सम्पन्न,बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये..

जगदलपुर@न्यूज़ बस्तर की आवाज़ प्रस्तावित 76% के विषय को लेकर सामान्य वर्ग हित आंदोलन के सदस्यों की बैठक शनिवार को स्थानीय पंजाब भवन में हुयी।

बैठक में आगे की कार्ययोजना की रूपरेखा बनाई गई। संगठन को विस्तारित करने के लिये आगामी बैठक में सभी समाजों के प्रमुखों को बुलाया जायेगा इस पर सहमति बनी। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी शनिवार को होने वाली बैठक में संगठन का विस्तार करते हुये कोर कमिटी का गठन किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहाँ कि वर्षों से सामान्य वर्ग की उपेक्षा की जा रही है पर अब यह उपेक्षा कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। आने वाली पीढ़ी के लिये भविष्य के लिये हर स्तर में प्रयास किये जायेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से रोहित सिंह आर्य, नोहर सिंह राजपूत, प्रकाश जोशी, रमाकांत द्विवेदी , करमजीत कौर, आशा आचार्य, किरण शुक्ला, सुशील खम्बारी, शिव किशोर त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, हरीश तिवारी, देवेंद्र सिंह, चंद्रकांत पाणिग्राही रहे..!

बैठक में उपस्थित सामान्य वर्ग के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *