समीक्षा बैठक

शासन परिवर्तन होने के बाद कलेक्टर भी आये अब एक्शन मूड में,डीएमएफ के सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को फरवरी के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

डीएमएफ के सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को फरवरी के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

अधूरे प्राथमिक शाला, उप स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 15 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश

तीन दिवस के भीतर सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों का राशि एजेंसियों को जारी करने के निर्देश

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 11 दिसम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में डीएमएफ फंड के स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर फरवरी के अंत तक निर्माण एजेंसियों को सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और डीएमएफ फंड के निर्माण कार्य के नोडल अधिकारी को निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक लेकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य में उप स्वास्थ्य केन्द्र, आरसीसी पुलिया निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, सड़क निर्माण, विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं। उनके द्वारा जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वीकृत किये गये निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में एजेंसियांे को बदले जाने के निर्देशित किये गये।


कलेक्टर अजीत वसंत ने उप अभियंता और तकनिकी सहायकों को हिदायत देते हुए कहा है कि डीएमएफ फंड के स्वीकृत निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि अधूरे प्राथमिक शाला, उप स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 15 जनवरी तक पूर्ण करें। तीन दिवस के भीतर सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों का राशि एजेंसियों को जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। समीक्षा करते हुए डीएमएफ फंड के नोडल अधिकारी से कहा कि प्रत्येक माह कम से कम दो बार निर्माण एजेंसियों का बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करें ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार धुव, डीएमएफ फंड के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल, नारायणपुर हिम्मत सिंह उईके सहित उप अभियंता और तकनिकी सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *