नारायणपुर पहुंचकर नवनीत ने कहा भाजपा कांग्रेस की कथनी करनी में भेद के कारण नारायणपुर बदहाल
बस्तर संभाग के तूफानी दौरा के दौरान नारायणपुर पहुंचे पार्टी के संभाग अध्यक्ष , कार्यकर्ता ने भारी जोश दिखा
आमदेई निक्को खदान प्रभवितों से किया मुलाकात,कहा-कोंडागांव ओरछा मार्ग सहित कई सड़क मार्ग बदहाल, कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहे उत्खनन पर रखी जांच की मांग
नारायणपुर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा कर सौपा ज्ञापन
न्यूज बस्तर की आवाज@ जगदलपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद इन पार्टी में उत्साह एवं जोश फूंकने लगातार बस्तर संभाग के विभिन्न विधानसभाओं में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। सघन दौरे के इसी क्रम में आज वे नारायणपुर पहुंचे जहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ उन्होंने आमदेई खदान प्रभावितों से मुलाकात की नारायणपुर में इस दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि नारायणपुर में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बुनियादी से सुविधा ठप्प है भाजपा के साथ कांग्रेस पार्टी की असलियत क्या है उनके कथनी करनी में क्या फर्क है यहां यह यहां आकर समझा जा सकता है ।
जनता कांग्रेस पार्टी के जारी विज्ञप्ति में पार्टी के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक बस्तर के उर्जावान युवा नेता नवनीत चांद ने कहा है कि पूरे बस्तर में कांग्रेस बीजेपी ने विकास का कबाड़ा करके रखा है नारायणपुर मैं तो जीवन जहन्नुम है नारायणपुर से कोंडागांव तक ओरछा से कोंडागांव रोड में सड़क नरक का रास्ता बना हुआ है और जनता के चुने हुए नेता बस्तर के एकमात्र मंत्री बड़ी-बड़ी गाड़ियों में शेखी मारते हुए घूम रहे हैं । आमदेई खदान प्रभावितों से मुलाकात कर उन्होंने उनका हाल जाना इस विषय पर उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं यहां ध्वस्त है स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों की घोर उपेक्षा हो रही है! स्वरोजगार और रोजगार दोनों में नारायणपुर सहित बस्तर वासियो को प्राथमिकता न मिलाना शिक्षा स्वास्थ्य सड़क यहां बदहाल है ।
नवनीत चांद ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास का फायदा जिन्हें मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिल रहा है! पहली किस्त डालने के बाद आज परंतु तक दूसरा किस प्रधानमंत्री आवास का नहीं मिल रहा इन शिकायतों को लेकर ,पार्टी प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक सूची बनाएगी और उसे पर कार्य करेगी तो वहीं जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर,नारायणपुर जिला अध्यक्ष बलिराम कचलाम की अगुवाई में लेकर मौजूदा विषयों पर जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर से भी मुलाकात कर बात रखी गई है।
इस अवसर पर श्री टांकेश्वर भारद्वाज,श्री भारत कौशिक जी, श्री विनोद सोरी जी,बलिराम कचलम जी,संतोष सिंह,लक्ष्मण करंगा किरण कुमार देवनाथ,नरेंद्र देवांगन, लक्ष्मण सोरी, सुनील करंगा, बुद्धू मुरेती, रोहित पोटाई ,सुरेश राय,तरुण कचलाम, रानू कुमेटी, तरुण कचलाम, थे।