रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। सांसद बनने के साथ 35 सालों के विधायक का सफर खत्म हुआ।
WhatsApp Video 2024-06-17 at 4_51_12 PM
बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, आरंग विधायक खुशवंत साहेब समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता मौजूद हैं। इस्तीफे देने से पहले परिजनों से मुलाक़ात भी की थी।
इस्तीफा देने से पहले जहां मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, मैं बहुत दुखी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। केंद्रीय मंत्री मंडल को लेकर लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, उम्मीदें अभी भी कायम है।