बाजारपारा में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती, साप्ताहिक बाजार स्थल से हटाया गया अवैध गैरेज
नारायणपुर, 19 मई 2025 वार्ड क्रमांक 06 बाजारपारा में शासकीय भूमि पर डी एन के वार्ड निवासी फनिभूषण अधिकारी द्वारा बनाए गए अवैध गैरेज को हटाने की मांग स्थानीय देव समिति और वार्डवासियों द्वारा की गई थी।
जिस शिकायत पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार तहसीलदार और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई कर गैरेज को हटवाया गया। इस एक्शन के बाद साप्ताहिक बाजार और मावली माता मेला के आयोजन स्थल का क्षेत्र बढ़ गया है। यह कदम न केवल अव्यवस्था को समाप्त करेगा, बल्कि भविष्य में अतिक्रमण की मंशा रखने वालों के लिए सख्त चेतावनी भी है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।