न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,25 अगस्त/ पिछले कई वर्षों से नगर वाशियों द्वारा चांदनी चौक शराब भट्टी को चौक से हटाने की गुहार लगाई जा रही है हसके बाद भी सरकार मौन है इसका तात्पर्य स्पस्ट है कि प्रसाशन को जनता की समस्याओं से ज्यादा शराब के ठेको की बिक्री से है। शराब के ठेके की वजह से होने वाली विभिन्न समस्याओं को जिला प्रसाशन नज़र अंदाज़ करती आ रही है और अब समाज भी गुहार लगाकर थक गया है।
2 सितम्बर तक चांदनी चौक शराब भट्टी को स्थानंतरित नहीं किया गया तो सक्षम आद्यनारायणी चांदनी चौक स्थित शराब के ठेके के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगी और उग्र आंदोलन करेगी और उसके बाद भी 24 घंटे मे ठेके पर कार्यवाही ना हुई तो हम स्वयं भट्टी पर ताला लगा देंगे जो कि समाज के हित मे एक सही कदम होगा|