जगदलपुर@न्यूज़ बस्तर की आवाज़ आज दिनांक 12/02/2023को आदिवासी ध्रुव गोड़ं समाज का मासिक बैठक श्री मान राम नारायण ध्रुव निवासी तेतर खुटी जगदलपुर के घर पर हुआ। इस कार्यक्रम मे श्री बुढादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले धतीसगढ के प्रथम शहीद वीर नारायण के जीवनकाल एवं सौर्य ,गाथा, संघर्ष आधारित फिल्म के बारे चर्चा किया गया।तथा अन्य समस्याओ पर समाज के द्वारा विचार किया गया ।
इस कार्यक्रम मे श्री मान विष्णु देव पडोती धमधागढ , श्री मती सत्य भाना ध्रुव रायपुर ,लिलेशवर सिंह ध्रुव ,रामायण ध्रुव, करन ध्रुव भगत कोराम,अशोक ध्रुव, ओम प्रकाश नेताम, मधुसूदन ध्रुव, संतोष ध्रुव , योगेश ध्रुव , हेमन्त ध्रुव, विक्रम ध्रुव , जितेन्द्र ध्रुव , केशव ध्रुव, मोहित ध्रुव, महेश ध्रुव, दयावती ध्रुव , गौरी ध्रुव, राधा ध्रुव, सूरूज ध्रुव। राजेशवरी ध्रुव,लक्ष्मी ध्रुव, निर्मला ध्रुव, आदि शामिल थे।