Social news

अपर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा

अपर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा

नारायणपुर, 02 दिसम्बर 2024 कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया।

उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में देवनंता गुप्ता, पति रविन्द्र गुप्ता द्वारा स्वामित्व की भूमि में बिछाया जा रहा पाईप को रोकने, मोहम्मद फिरोज अल्प संख्यक मोर्चा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंगलापारा द्वारा बंगलापारा वार्ड क्र. 04 में स्थित शांति नगर शमशान घाट में बाउड्री निर्माण, संतोष कोर्राम एवं आंचल साहने द्वारा लंबित वेतन भुगतान करने हेतु निर्देशित करने, मनिषा बघेल द्वारा सोमदास बघेल की मृत्यु होने से श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से परिवार सहायता राशि दिलाने, समस्त आदिवासी भर्ती कर्मचारी द्वारा सर्विस बुक संधारण करते हुए वेतन निर्धारण करने, नवीन संघर्ष समिति रावघाट परियोजना अंजरेल माइंस द्वारा नवीन गोद ग्राम के बेरोजगारों के प्रशिक्षण एवं नवीन गोद ग्रामों में सी.एस.आर. मद से निर्माण कार्य हेतु आबंटित राशि के संबंध में, महेश एवं साथी द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु बस सुविधा प्रदान करने के संबंध में, मंगलुराम ग्राम बेनूर द्वारा नौकरी नहीं मिलने हेतु, बामदेव देवांगन नारायणपुर द्वारा जमीन में पुलिया के पानी का रिसाव एवं आर्थिक वृति, समस्त प्रार्थी ग्राम कोहकामेटा द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार को स्वीकृत आवास अधूरा काम तत्काल पूरा करवाने, सुनीता करंगा ग्राम नेलवाड़ द्वारा भिलाई स्पात संयंत्र की रावघाट खदान परियोजना अंतर्गत सी.एस.आर. मद के आर्थिक सहायता के संबंध में, शिवकुमार ग्राम

सुलेंगा (धौड़ाई) द्वारा शिक्षिका का मूल पदस्थ शाला में भेजने, आवास प्लस नाम जोड़ने एवं 15वीं वीत से राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *