न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,28 सितंबर 2023/ बस्तर जिले के जिला मुख्यालय जगदलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बस्तर द्वारा मातृशक्ति की आत्मरक्षा प्रहार रैली का आयोजन किया गया। अभाविप पर बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से भय का वातावरण व्याप्त हो गया है छात्राओं, महिलाओं के साथ दुराचार किया जा रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है प्रदेश प्रशासन सिर्फ अपनी विलासिता में डूबे हैं। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई टोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसके कारण से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।

अभाविप जगदलपुर नगरमंत्री शैलेष ध्रुव ने कहा कि आज वर्तमान स्थिति में छत्तीसगढ़ को देख तो महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था नगण्य हो चुकी है नाम मात्र की महिला सुरक्षा की बात होती है। कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं, हाल ही में 21 सितंबर को एक दुखद घटना सामने आई रायपुर के asp ऑफिस की मल्टीलेवल पार्किंग में एक नाबालिक का सामूहिक बलात्कार, यह 20 दिन में रायपुर की दूसरी घटना है। इससे पूर्व भाई बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को रायपुर में दो बहनो का बलात्कार की घटना सामने आती है। शिक्षक दिवस पर जशपुर में शिक्षिका का बलात्कार , उसी के अगले दिन फिर सरगुजा क्षेत्र से एक शिक्षिका के बलात्कार किस खबर सामने आती है, इसी के पांचवें दिन गरियाबंद की एक छात्रावास जैसी जगह में जहां मां-बाप अपने बच्चों को बड़े विश्वास के साथ भेजते हैं, छात्राओं के साथ देह शोषण, अगले दिन गरियाबंद के ही एक धार्मिक स्थल जतमई घटारानी मंदिर का दर्शन करने आई एक श्रद्धालु के साथ बलात्कार की घटना होती है, उसी दिन दुर्ग में एक 3 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार होता है। कुछ समय पूर्व ही सुकमा के एक छात्रावास में 5 वर्ष के बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी। वहां तो सीसीटीवी कैमरे भी नाम मात्र के ही थे। यह सब चिंताजनक एवं सोचने में मजबूर कर देने वाली घटना है। प्रदेश में सुबह शाम दिन रात लगातार ऐसी घटनाएं अत्यंत ही चिंताजनक है यह अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाती है, साथ ही एक अलग तरीके के जंगल राज जैसे माहौल को भी दर्शाती है, प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूर्णता कमजोर साबित हुई है।

इस दौरान बस्तर विभाग छात्रा प्रमुख सरिता ठाकुर,ईश्वर अचार्य,नीलू मौर्य, सचिन पांडे, वैभव दास,विवेक मंडल, आश्विन पिल्ले,दीपक गुहा,अचिंत शर्मा, ऋतिक जोगी ,राहुल टंडन, प्रवीण ठाकुर, कमला,दिशा, ज्योति, अलिसा आदि अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
