अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने एवं विभिन्न महाविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें एवं हिंदी माध्यम की पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की है।
अभाविप जगदलपुर नगर सहमंत्री शैलेष ध्रुव ने कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर संभाग का एकमात्र विश्वविद्यालय है। जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं परंतु अंतिम सेमेस्टर परीक्षा हाल ही में फरवरी में समाप्त हुई थी। जिससे विद्यार्थियों को तैयारी हेतु पर्याप्त समय नहीं मिल पाया एवं विश्वविद्यालय के द्वारा जून में सेमेस्टर परीक्षा कराना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें से कई महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम संपूर्ण नहीं होने की बात छात्रों के द्वारा सामने आयी है। बस्तर क्षेत्र में अधिकतर छात्रों की आर्थिक स्थिति की खराब होने के कारण, विद्यार्थी अपने शिक्षण जीवन में आवश्यक पर्याप्त वस्तुओं को प्राप्त करना संभव नहीं है।
अधिकतर विद्यार्थी महाविद्यालयों के पुस्तकालय की पुस्तकों पर आश्रित रहते हैं। परंतु कई महाविद्यालयों में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम की पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। या फिर पूर्व पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध है, जो विधार्थियों के लिए उपयोगी नहीं है। ज्ञापन सौंपने के दौरान परिवेद दुबे,अवनीश मिश्रा, विवेक मंडल, वंदना ठाकुर, प्रिया विश्वास, दीपक निषाद, सुरेंद्र पटेल, विवेक यादव, गौरव कृष्णा साहू, राज चौधरी व अन्य अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।