Social news

विष्णु के सुशासन में सोलर हाई मास्ट से रोशन हो रहा है अबुझमाड़

विष्णु के सुशासन में सोलर हाई मास्ट से रोशन हो रहा है अबुझमाड़

नारायणपुर, 15 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में क्रेडा द्वारा जिले में वृहत स्तर पर ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतों विशेष तौर पर सौर ऊर्जा से संबंधित संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। क्रेडा विभाग द्वारा संयंत्र ना केवल जिला के मैदानी स्तर पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ स्थापित किया जा रहा है अपितु बड़ी संख्या में ये संयंत्र उन क्षेत्रों में भी स्थापित किये जा रहे हैं, जहां विशेष दुर्गमता और नक्सल प्रभावित होने के कारण आजादी के बाद अब तक इस प्रकार का कोई प्रयास तक नही हो सका।

 

महत्वाकांक्षी ’नियद नेल्लानार योजना’ से जिले के ऐसे ही ग्राम कुतुल,कोडलियार, मोहंदी, कच्चापाल, निरामेंटा, होरादी, गारपा, कदेर, ताड़ोबेड़ा जो कि विकासखंड ओरछा जिला नारायणपुर में स्थित है, के घोटुल में रात्रिकालीन निर्बाध प्रकाश व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना क्रेडा द्वारा की गई है। इसके आलावा जिले के इसी प्रकार के अन्य पहंुचविहीन स्थलों जैसे जिला नारायणपुर के ओरछा विकासखंड के ग्राम कुतुल, कोडलियार, मोहंदी, कच्चापाल, निरामेंटा, होरादी, गारपा, कदेर, ताड़ोबेड़ा इत्यादि के निवासरत् रहवासियों को भी रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना क्रेडा विभाग द्वारा की गई है।


क्रेडा द्वारा ये सभी संयंत्र जिन क्षेत्रों में लगाए गये हैं ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां घोर नक्सल गतिविधियों के कारण अधिकारी भी जाने से कतराते हैं। संभवतः इसी वजह से आज तक किसी भी विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में विकास की पहल बड़ी मुष्किल से हो पाती है। इन क्षेत्रों में क्रेडा द्वारा विषेष पहल करते हुए सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना से वहां के स्थानीय लोगों में खुषी का माहौल है एवं उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। अब उन्हे यह यकीन है कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री के निर्देषन में क्रेडा विभाग द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए दूरगामी क्षेत्रों में सभी बाधाओं को पार करते हुए सोलर हाईमास्ट और सोलर के अन्य संयंत्रों की स्थापना की गई है, इसी प्रकार अब अन्य विभागों की योजनाएं भी उनके क्षेत्रों तक पहंुच पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *