Social news

अबूझमाड़िया समाज ने अपनी सदियों पुरानी संस्कृति को धर्मांतरण से बचाने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

अबूझमाड़िया समाज ने अपनी सदियों पुरानी संस्कृति को धर्मांतरण से बचाने राष्ट्रपति से लगाई गुहार


नारायणपुर_25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कियों को छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर भेजने की कोशिश करते हुए ईसाई समुदाय के कुछ लोगों को और एक एजेंट को पकड़ा गया है। उनके साथ तीन लड़कियां मिली जो नारायणपुर जिले की हैं और अबूझमाड़ जैसे पहुंच विहीन क्षेत्र की रहने वाली हैं। जिसके संबंध में
अबूझमाड़िया समाज ने नारायणपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक के नाम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में क्रिश्चियन मिशनरियों पर आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत भोले भाले आदिवासियों को अन्य राज्यों में काम दिलाने का लालच देकर और बहला फुसलाकर देह व्यापार और मानव तस्करी करने का आरोप लगाया है। समाज के लोगों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि, जिले में लगातार बाहरी लोगों के द्वारा अबूझमाड़ के जनजातीय लोगों से मिलकर लालच देकर और बीमारी से बचाव करने का बहाना बना कर भोले भाले आदिवासियों का धर्मांतरण/मतांतरण कराया जा रहा है। अबूझमाड़िया समाज के लोगों ने कहा कि इन लोगों की गतिविधियों और लालच देने से सालों से संरक्षित अपनी संस्कृति, परंपरा और पहचान को खतरे में बताया और सीधे राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से प्रशासन के माध्यम से मांग की है कि आदिवासी क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाई जाए। समाज के लोगों का कहना है कि,अबूझमाड़िया जनजाति जिसे विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा मिला हुआ है और जिन्हें भारत के राष्ट्रपति के दत्तक पत्र होने का गौरव प्राप्त है। जिस क्षेत्र में ये जनजाति निवास करती है वहां पिछले कुछ वर्षों से अबूझमाड़ जिले से सैकड़ों लड़कियों को काम दिलाने के बहाने अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है। जिससे प्रशासन अनभिज्ञ है या पिछले सरकार के लोगों का इस खेल में जुड़ाव रहा हो सकता है। इसकी जांच होनी चाहिए कि जिले के कितने लड़के लड़कियां अन्य प्रदेशों अथवा देशों में जाकर काम कर रहे हैं और उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है। कोई खोज खबर नहीं होना और लगातार बाहरी राज्यों में यहां के युवाओं को काम दिलाने के नाम से ले जाना। ये मामले कहीं ना कहीं मानव अंग प्रत्यारोपण तथा मानव तस्करी एवं देह व्यापार से जुड़े हो सकते हैं। समाज के लोगों ने कहा कि वो सभी स्थानीय माननीय विधायक और मंत्री जी से चर्चा करना चाहते थे किन्तु वर्तमान में उनके घर पर दुख काम हुआ है इसलिए समाज ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से तत्काल संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही करने का निवेदन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *