अबुझमाड़ मैराथन 2025 ,21 किलोमीटर जिला नारायणपुर कैटेगरी का संशोधित परिणाम जारी
नारायणपुर, 12 मार्च 2025 नारायणपुर जिले में पारम्परिक महत्व को ध्यान में रखकर पूर्व वर्षों की भांति अबुझमाड़ महोत्सव अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 का 02 मार्च को आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम पत्रक 02 मार्च को जारी किया गया था। परिणाम पत्रक जारी किये जाने के उपरांत प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करते हुए संबंधितों से जो कि नारायणपुर का निवासी, कार्यरत एवं अध्ययनरत् नहीं होने के बावजूद भी भ्रामक दस्तावेज प्रस्तुत कर 21 किलोमीटर जिला कैटेगरी में भाग लिये, उनको स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था, जिस पर प्राप्त जवाब के बाद 10 मार्च को जांच समिति की बैठक आयोजित कर जिले से बाहर के धावकों जिन्होंने भ्रामण दस्तावेज प्रस्तुत कर भाग लेने वाले 21 किलोमीटर जिला कैटेगरी पुरूष वर्ग से 03 धावकों को एवं महिला कैटेगरी से 01 धाविका को अवैध घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त आर.एफ.आई.डी. रिसीवर सिस्टम से प्राप्त डाटा तथा निर्णायकों द्वारा प्राप्त डाटा के जांच उपरांत 21 किलोमीटर जिला कैटेगरी पुरुष वर्ग के परिणाम में ऑनलाईन डाटा (आर.एफ. आई.डी. डाटा) के आधार पर 02.00 किलोमीटर एवं 13.6 किलोमीटर में स्थित रिसीवर सिस्टम में डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण या दूसरे लड़के का चेस्ट नंबर लेकर दौड़ पूरा किये जाने साथ ही आर.एफ.आई.डी. द्वारा प्रदाय सूची में डाटा नहीं होने कारण 03 धावकों को अवैध घोषित करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है।
संशोधित परिणाम के अनुसार 21 किलोमीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान ग्राम धनोरा के नितेश कुमार, द्वितीय स्थान ओरछा के विजय उसेण्डी, तृतीय स्थान ग्राम कौशलनार के रस्सू कोर्राम, चौथा स्थान आरकेएम नारायणपुर के विकास राजपुत, पांचवा स्थान ग्राम खड़कागांव के जयसिंग कुमेटी, छटवां स्थान ग्राम आदपाल के सनउ सोनी, सातवां स्थान ग्राम बेनूर के अनिल बघेल, आठवां स्थान नारायणपुर के राजूराम सलाम, नौवां स्थान ग्राम मेलचूर के सुन्दर सलाम और दसवां स्थान ग्राम कोरेण्डा के रामपत वडडे ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 21 किलोमीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान ग्राम कापसी की रीना उईके, द्वितीय स्थान ग्राम कुरूषनार की उर्मिला करंगा, तृतीय स्थान कटुलनार की कांति उसेण्डी, चौथा स्थान ग्राम नयानार की सोमदई गोटा, पांचवा स्थान चिहरीपारा की डिलेश्वरी बघेल, छटवां स्थान सुलेंगा की भाग्यश्री उईके, सातवां स्थान नारायणपुर की मधुप्रिया मण्डावी, आठवां स्थान सरगीपाल की हेमलता दुग्गा, नौवां स्थाना बिंजली की दिव्या दुग्गा और दसवां स्थान ग्राम गुरिया की सीमा यादव ने प्राप्त किया।