Social news

माता मावली मेला में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी की प्रस्तुति ने बटोरी सुर्खियां मल्लखंब अकादमी के लिए सांसद कश्यप ने की 20 लाख की घोषणा

माता मावली मेला में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी की प्रस्तुति ने बटोरी सुर्खियां

मल्लखंब अकादमी के लिए सांसद कश्यप ने की 20 लाख की घोषणा

नारायणपुर, 24 फरवरी 2025  माता मावली मेला 2025 का अंतिम दिन अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के कलाकारों के लिए खास बन गया। जिन कलाकारों को नारायणपुरवासियों ने अब तक सिर्फ टीवी पर देखा था, उन्हें अपने सामने प्रदर्शन करते देख हर कोई गर्व और खुशी से अभिभूत हो गया।

मेला प्रबंधन ने बताया कि ऐसी भीड़, जो अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी की प्रस्तुति देखने के लिए उमड़ी, पहले कभी नहीं देखी गई। मल्लखंब के हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों को इतना रोमांचित किया कि कुछ देर के लिए मेला परिसर के झूले तक खाली हो गए। हर कोई मंच के सामने पहुंचकर कलाकारों के अद्भुत कौशल को निहारने लगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर श्री महेश कश्यप शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राजेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष कोर्राम सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासी इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री महेश कश्यप ने अबूझमाड़ मल्लखंब एंड स्पोर्ट्स अकादमी के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस घोषणा से कलाकारों और उपस्थित लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। अपनी प्रस्तुति के अंत में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के कलाकारों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, वन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर श्री महेश कश्यप का निरंतर सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने नारायणपुर की जनता और सभी अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया। यह क्षण अकादमी के लिए न केवल गर्व का विषय बना, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी खेल और संस्कृति के प्रति प्रेरित करने वाला साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *