Sports Special Story

इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न-10 के फाइनल में पहुंचा नारायणपुर का अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी

न्यूज़ बस्तर की आवाज़ रायपुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंडिया गांट टैलेंट सीजन 10 के क्वार्टर फाइनल के बाद फाइनल मुकाबले में स्थान बनाने में सफल रहे। छत्तीसगढ़ की जनता का अपार स्नेह के साथ इन खिलाड़ियों को पूरे भारत वासियों का प्यार मिला है ये अपनी मंजिल में पहुंचने से बस एक कदम पीछे हैं।

मलखंभ की वोटिंग 21 अक्टूबर 2023 शनिवार रात 9.30 बजे से शुरू होकर वोटिंग लाइन रविवार दिनांक 22-10-2023 सुबह 8 बजे तक खुली रहेगी।छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ियों को सोनी टीवी के इंडिया गाट टैलेंट का विश्व विजेता बनाने के लिए सोनी https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sonyliv डाऊनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से 50 वोट दें इसके साथ ही इन्हे सपोर्ट करें ताकि हमारी छत्तीसगढ़िया अबूझमाड़ मलखंभ एंड स्पोर्ट्स अकादमी, नारायणपुर फाइनल मुकाबले में विजेता बनकर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में उंचाईयों पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *